ब्रेकिंग:

सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, इस हफ्ते कीमतों में आई गिरावट

नई दिल्ली। जहां पिछले कुछ समय में सोने के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वही इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इस हफ्ते सोने के मुकाबले चांदी की कीमत में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते चांदी 1,700 रुपए रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है।

इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 20 जून को ये 61,067 रुपए पर थी जो अब 25 जून को 59,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,717 रुपए कम हुई है। सोने की बात करें तो इस हफ्ते इसकी कीमत में 233 रुपए की गिरावट आई है। 20 जून को सोना 51,064 रुपए पर था, जो अब 50,829 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

ऑलटाइम हाई से सोना 5300 और चांदी 20000 रुपए सस्ते
इस गिरावट बाद सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,371 रुपए नीचे आ गया है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 20,630 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का हाई 79,980 रुपए प्रति किलो है।

अच्छे मानसून से सोने को मिलेगा सर्पोट
​​​​​​​
एक्‍सपर्ट का मानना है कि इस साल मानसून बेहतर रहा तो सोने की खरीद आने वाले समय में और बढ़ेगी। ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने की खपत बढ़ने की उम्‍मीद है, जिसका सीधा असर उसकी कीमतों पर पड़ेगा और घरेलू बाजार में भी सोना महंगा हो जाएगा। चांदी की इंडस्ट्रियल मांग लगातार बढ़ रही है, जो आने वाले समय में इसकी कीमतों में एक बार फिर इजाफा कराएगी।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com