ब्रेकिंग:

IAS अफसर अंकित समेत 21 के खिलाफ कार्रवाई की उम्भा कांड में सिफारिश

लखनऊ। सोनभद्र के उम्भा कांड में एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। रिपोर्ट में सोनभद्र के तत्कालीन डीएम अंकित अग्रवाल व एसडीएम मणिकंडन समेत 21 अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है।

इसके अलावा मामले में शामिल 22 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की भी सिफारिश की गई है। फर्जीवाड़े के 14 अन्य आरोपितों की मौत हो चुकी है।

एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट मंगलवार को शासन को सौंपी थी। 350 पन्नों की रिपोर्ट में एसआईटी ने राजस्व, प्रशासन व पुलिस के अफसरों के खिलाफ तमाम साक्ष्यों का जिक्र किया है।

जमीन के ‘खेल’ में तत्कालीन एसडीएम, डिप्टी एसपी, इलाके के थानेदार व राजस्व से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। एफआईआर में नामजद तत्कालीन अधिकारी, रिटायर्ड आईएएस, एएसपी, डिप्टी एसपी व थानेदारों के खिलाफ एसआईटी ने आरोपपत्र दाखिल करने की अनुमति मांगी है।

तत्कालीन एसडीएम रॉबर्ट्सगंज (रिटायर्ड आईएएस) अशोक कुमार श्रीवास्तव, आशा मिश्रा, विनीता शर्मा उर्फ किरन कुमारी, तत्कालीन तहसीलदार जयचंद्र सिंह, ऊषा कुमारी, विवेक सिंह, ममता कुमारी, शिव कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, गणेश सिंह, शिवानी सिंह, विमलेश कुमार सिंह, सहायक भूलेख अधिकारी राजकुमार, तत्कालीन सीओ अभिषेक सिंह, तत्कालीन इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, एसआई लल्लन प्रसाद यादव, बीट कांस्टेबल सत्यजीत यादव, तत्कालीन एसडीएम विजय प्रकाश तिवारी, एएसपी अरुण कुमार दीक्षित, तत्कालीन इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह, शिव कुमार मिश्रा, तत्कालीन सीओ विवेकानन्द तिवारी, राहुल मिश्रा और आदर्श कृषि सहकारी समिति उम्भा-सपही के तत्कालीन सदस्यगण, तत्कालीन तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज कृष्ण मालवीय।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com