ब्रेकिंग:

सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड कार्यालय के सामने सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों की उपनिरीक्षक ना.पु. (नई नियमावली) भर्ती प्रक्रिया में नियमानुसार मृतक आश्रित अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत पद न देने के संदर्भ में एक प्रदर्शन किया गया। आपको बता दें कि सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मचारियों के आश्रितों ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

प्रदेश भर से आये मृतक आश्रित उपनिरीक्षक अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए। उनका कहना है कि 456 अभ्यर्थियों की सूची में से 29 पदों पर भर्ती कर समस्त आश्रित अभ्यर्थियों का हनन किया गया है।

अभ्यर्थियों का आरोप 2017 से अभी तक लंबित है प्रत्यावेदन। पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस कर्मियों ने रास्ते मे ही रोक लिया था।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम सभी आश्रितों का प्रत्यावेदन तकरीबन 2017 से लंबित है। जिससे कारण हमें और हमारे परिवार को बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस सरकार और विभाग के सेवा में हमने अपनो को खोया आज वही पुलिस विभाग 456 अभ्यर्थियों पर मात्र 29 पद देकर भर्ती प्रचलित कर दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि ये कदम नई नियमावली में उल्लेखित प्रावधान के विपरीत है। नई नियमावल के मुताबिक, सीधी भर्ती का पांच प्रतिशत पद मृतक आश्रित अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है, लेकिन ऐसा हुआ नही है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com