ब्रेकिंग:

सेंसेक्स 1300 अंक नीचे, पर यस बैंक के शेयरों में तेजी का रुख

लखनऊ। हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए काफी खराब हुई है। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के असर को लेकर चिंताएं और घरेलू स्तर पर यस बैंक से जुड़ा संकट निवेशकों के लिए निराशाजनक संकेत हैं।

हालांकि, आज के कारोबार में यस बैंक के शेयरों में तेजी का रुख दिखाई दे रहा है। बैंक में ग्राहकों के पैसे सुरक्षित होने के सरकार के आश्वासन और उसे बचाने के लिए एसबीआई के आगे आने से निवेशकों का विश्वास थोड़ा लौटा है।

निवेशक अपने पैसों को लेकर डरे हुए हैं बाजार पर बिकवाली का दबाव लगातार बना हुआ है। करीब 650 अंकों की गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स में बिकवाली बढ़ती जा रही है और देखते ही देखते इंडेक्स 1200 अंकों से ज्यादा गिरकर 36300 के करीब पहुंच गया।

सुबह 9 बजकर 40 मिनट के आसपास सेंसेक्स 1298.72 अंक गिरकर 36,277.90 पर देखा गया और निफ्टी 369.70 अंक नीचे 10619.75 पर ट्रेड करता नजर आया। शुरुआती 25 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,950.20 का हाई देखा और लो देखा 36,213.57 का।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 626.42 अंक गिरकर 36950.20 पर खुला। खुलते ही गिरावट 1100 से ज्यादा हुई। निफ्टी भी 2 पर्सेंट ज्यादा गिरावट के साथ 10,742.05 पर खुला। बाजार खुला तोसेंसेकस् के एक शेयर को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान पर थे।

सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स पर सिर्फ एक शेयर हरे निशान पर देखा गया, वह है सन फार्मा। शेयर में 0.44 पर्सेंट की तेजी दिखाई दे रही थी। वहीं निफ्टी की बात करें तो यस बैंक के शेयरकों में आज तेजी देखी जा रही है।

टॉप गेनर्स में यस बैंक 13.31 पर्सेंट की तेजी के साथ सबसे ऊपर है। इसके अलावा, बीपीसीएल, आईओसी, सन फार्मा में भी तेजी का रुख है। वहीं ओएनजीसी, वेदांता, इंडसइंड बैंक, रिलायंस में गिरावट नजर आ रही है।

Loading...

Check Also

लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली लखनऊ पहुंची

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित 7,000 किलोमीटर की ‘वायु …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com