ब्रेकिंग:

सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2020) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2020) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए ये अच्छा मौका है।

आवेदन की तारीख बढ़ा कर 6 जून कर दी गई है, पहले आखिरी तारीख 23 मई थी। बता दें, इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी।

इसी के साथ जो परीक्षाएं 6 और 7 जून को होनी थीं, वे टाल दी गईं और नई तारीखों का ऐलान होना बाकी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा के शेड्यूल को रिवाइज्ड किया गया है।

जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cucetexam.in पर जाकर आवेदन सकते हैं.

जो उम्मीदवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा में सफल हो जाते हैं वह भारत के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 4 राज्य विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए योग्य होंगे।

वहीं उम्मीदवारों को काउंसलिंग सेशन के लिए उपस्थित होना होगा। शेड्यूल के आधार पर काउंसलिंग जुलाई में होगी। यदि काउंसलिंग के शेड्यूल में कुछ बदलाव होता है तो इसके बारे में भी जानकारी दे दी जाएगी।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com