अशोक यादव, लखनऊ। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने देशव्यापी लाॅकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है। लाॅकडाउन बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही है।
खेतों में रबी की फसल पककर तैयार है। लेकिन पुलिस-प्रशासन किसानों व कृषि मजदूरों पर लाॅकडाउन का पालन करने का दबाव बना रही है।
समस्या को देखते हुए मंगलवार को सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मदद के लिए तत्पर है।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा, जहां कहीं भी किसानों को समस्या आ रही है, सरकार तुरंत उसका समाधान करा रही है। किसान अपनी फसलों की कटाई कर सकते हैं।
फसल काटने के लिए किसानों को लाॅकडाउन से छूट दी गयी है। लेकिन खेतों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के उपयोग में आने वाले उपकरणों, खाद, बीज आदि की कमी नहीं होने दी जाएगी। किसान अपने आस-पास के गांव के खेतों में भी जाकर फसल की कटाई कर सकते हैं।
श्री शाही ने कहा कि हमारी अपील है कि बिना जरूरी वजह के लोग घरों से न निकलें। लाॅकडाउन का पालन करें। कोरोना जैसी महामारी को हराने में सरकार का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि स्वास्थ्य विभाग व सरकार के निर्देशों का पालन करे। लॉक डाउन के पहले ही हमने बहुत सी व्यवस्था सुनिचित कर ली थी।