मुंबई। साउथ सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ को देश में सराहा मिली है। अब फिल्म के मेकर्स इसका हिंदी रीमेक बनाने वाले हैं। फिल्म के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमारको साइन किया गया है। फिलहाल अभी तक अक्षय कुमार या उनकी टीम की तरफ से इस पर कुछ कहा नहीं गया है।
खबर आ रही है कि ‘सोरारई पोटरु’ में अक्षय कुमार के अपोजिट एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आ सकती हैं। अभी राधिका की तरफ से भी इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ में राधिका, अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा सकती हैं। यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगारा ने इस फिल्म को पश्चिमी भारत पर सेट किया है।
गोपीनाथ की जिंदगी पर आधारित है ये फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ की कहानी एयर डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ की जिंदगी पर बनी है। जीआर गोपीनाथ वो इंसान हैं, जिन्होंने आम आदमी के लिए हवाई यात्रा को संभव बनाया था। फिल्म में सूर्या शिवकुमार ने गोपीनाथ का रोल प्ले किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।