श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आकंतवादियों को मार गिराया है।
सुत्रों के मुताबिक मरने वालों में एक वह आतंकी शामिल था जिसमें 31 मई को कुलगाम में रजनी बाला टीचर की हत्या कर दी थी। दोनों आंतकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा से जुड़े हुए थे। सुरक्षाबलों ने एक अभियान के तहत 16 दिन बाद टीचर रजनी के हत्यारे को मार गिराया है।
Loading...