अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ में सात सितंबर से मेट्रो दौड़ना शुरू हो जाएगी। मेट्रो सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। यात्रियों को हर स्टेशन पर ट्रेन 5:30 मिनट के अन्तराल पर मिलेगी। मेट्रो में ज्यादा सामान के साथ यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। इस दौरान साफ सफाई पहले से भी ज्यादा बेहतर दिखेगी।
केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी करने के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने भी अपने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। यूपी मेट्रो ने यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में डाउन लोड करने की सलाह दी है। लेकिन इसे अनिवार्य नहीं किया गया है। जिनके पास मोबाइल फोन या स्मार्टफोन नहीं होगा उनके नाम व मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किये जाएंगे।
प्रवेश के समय सभी की थर्मल स्कैनिंग होगी। बुखार होने पर अन्दर प्रवेश नहीं मिलेगा। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने लोगों से मेटल के कम से कम सामान लेकर चलने की अपील की है। हर मेट्रो स्टेशन पर दो गेट खुले रहेंगे। दोनों पर सैनिटाइजर रखा होगा। लोगों को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। यात्रियों की सेफ्टी के लिए स्टेशन व ट्रेनें नियमित तौर पर सैनीटाइज होंगी। लोग स्मार्ट कार्ड व टोकेन से कॉन्टैक्ट लेस यात्रा कर सकेंगे।
कोविड-19 को देखते हुए मेट्रो अपने स्टेशनों पर मास्क भी बेचेगा। जिन यात्रियों के पास मास्क नहीं होगा वह इसे स्टेशन से खरीद सकेंगे। बिना मास्क के किसी को स्टेशन व ट्रेन के अन्दर प्रवेश नहीं मिलेगा। ट्रेन में यात्रा करने वाला व्यक्ति मास्क नहीं हटा सकेगा। इसकी सीसीटीवी से निगरानी होगी।
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मेट्रो में यात्रियों को दूर दूर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए दो यात्रियों के बीच में एक सीट खाली रखी जाएगी। अन्दर खड़े होकर यात्रा करने वाले लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। एक से दूसरे यात्री की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित दूरी का पालन करना होगा।