अशाेक यादव, लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई को एक विश्व युद्ध बताया। इसके साथ ही शीर्ष न्यायालय ने कहा कि दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं के लागू नहीं होने से कोविड-19 महामारी ‘जंगल की आग’ की तरह फैल गई है।
उच्चतम न्यायलय ने कहा, “अभूतपूर्व महामारी के कारण दुनिया भर में हर कोई किसी न किसी तरीके से प्रभावित हो रहा है। यह कोविड-19 के खिलाफ विश्व युद्ध है।” सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्यों से कहा कि उन्हें ना सिर्फ सतर्कतापूर्वक कार्रवाई करनी चाहिए, बल्कि केंद्र के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलकर काम करना चाहिए और नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
कोर्ट ने इस बात पर गौर किया कि लगातार आठ महीने से काम कर रहे अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मी थक गए हैं, उन्हें आराम देने के लिए किसी व्यवस्था की जरूरत है। इतना ही नहीं, उच्चतम न्यायालय ने लॉकडाउन और कर्फ्यू को लेकर भी अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी फैसले की घोषणा पहले से की जानी चाहिए ताकि लोग अपनी आजीविका के लिए व्यवस्था कर सकें।
दूसरी ओर, देश में एक दिन में कोविड-19 के 22,890 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 99.79 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 95 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 338 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,44,789 हो गई। महामारी से मरने वालों की संख्या लगातार घट रही है। पिछले 13 दिन में प्रतिदिन 500 से भी कम मौत हुई है। वहीं, देश में अभी तक कोविड-19 के कुल 99,79,447 मामले सामने आ चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार 95,20,827 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.40 प्रतिशत हो गई। ठीक होने वाले लोगों की संख्या उपचाराधीन मरीजों की संख्या से 92,06,996 अधिक हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार 12 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है।
अभी 3,13,831 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.14 प्रतिशत है। ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या उपचाराधीन मरीजों की संख्या के 30 प्रतिशत से अधिक है। वैश्विक स्तर पर भारत उन देशों में शामिल हो गया है, जहां ठीक होने की दर सर्वाधिक है। पिछले चौबीस घंटे में 31,087 लोग ठीक हो गए।