कोरोना महामारी के बीच दुनियाभर के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में लगे हुए है। इसी बीच देश की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीटयूट के मुख्य कार्यकारी अदार पूनावाला के केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या सरकार के पास अगले एक साल में सभी लोगों के लिए वैक्सीन पर खर्च करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध है। उन्होंने पीएमओ कार्यालय को टैग किया है।
अदार पूनावाला ने अपने ट्वीट में लिखा कि त्वरित सवाल; भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80,000 करोड़ रुपए उपलब्ध होंगे? क्योंकि भारत में हर किसी के लिए वैक्सीन खरीदने और वितरित करने को लेकर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय को इतनी ही रकम की जरूरत होगी। यह अगली चुनौती है जिससे हमें निपटने की जरूरत है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने यह सवाल पूछा क्योंकि हमें प्लान और गाइड की जरूरत है, भारत और विदेश में मौजूद वैक्सीन निर्माता खरीद और वितरण के मामले में देश की जरूरत पूरी करेंगे।