ब्रेकिंग:

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिया बड़ा फैसला, अब एमपी में कोरोना टेस्ट होगा फ्री

अशाेक यादव, लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है और आए दिन देश के लगभग सभी राज्यों से हजारों की संख्या में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।हालांकि सरकार ने कोरोना से लड़ने और ज्यादा से ज्यादा मामलों का पता लगाने के लिए टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है।

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने फैसला लिया है कि अब मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।

इस बात को लेकर सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लिया गया है।

सरकार ने फैसला लिया है कि पूरे प्रदेश में फ्री कोरोना टेस्टिंग के लिए फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ाई जाएगी।

इसके अलावा एमपी सरकार ने यह भी कहा है कि प्रदेश में ऑक्सीजन बेड की संख्या को बढ़ाकर 3700 किया जाएगा और इसके बाद प्रदेश में ऑक्सीजन बेडों की संख्या 11700 हो जाएगी।

साथ ही 700 आईसीयू बेड भी बढ़ाए जाएंगे।

शिवराज सरकार के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण के लिए अस्पतालों में बेड बढ़ाए जा रहे हैं।

साथ ही एमपी सरकार की कैबिनेट की बैठक यह फैसला भी लिया गया है कि कोरोना संक्रमण के लिए प्रदेश भर में जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा।

जिसके तहत नगरीय और पंचायत विभाग और शहर और गांव में प्रचार अभियान चलाया जाएगा।

सरकार का दावा है कि प्रदेश में फिलहाल 3000 जनरल बेड हैं लेकिन इसकी संख्या में बढोतरी की जाएगी और मरीजों को सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा भी शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठ में कई अहम फैसले लिए गए हैं।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com