अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2।0 विकास के लिए नए प्लान बनाने जा रही है। सीएम योगी ने इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए फिर से बड़ा कदम उठाया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अगले 100 दिन में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एक बहुत बड़ी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस सेरेमनी में कई बड़े उद्योगपति शामिल होने वाले हैं।
प्रदेश में इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट को नई उड़ान देने के लिए अगले 100 दिनों में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बड़ा रोल निभाएगी। इसके जरिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने की तैयारी है। बीजेपी ने उच्च स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बता दें, यूपी में इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट के जरिए रोजगार के मौके काफी बने। अब फिर से सीएम योगी रोजगार के नए अवसर बनाने के लिए कोशिश हैं।