उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती की मुंडेरवा और गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल के सल्फरमुक्त चीनी मिल का लोकार्पण किया। बुधवार शाम सीएम गोरखपुर पहुंचे।
यहां पिपराइच चीनी मिल के सल्फरमुुुुक्त प्लांट का शुभारंभ करते हुुए इस सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने एक साजिश के तहत 21 चीनी मिलें बेचीं। जब हमारी सरकार बनी तो हमने पिपराइच और मुंडेरवा में नई चीनी मिलें खोलीं। नई मिलों में चार गुना अधिक गन्ने का प्रसंस्करण किया गया।
पुरानी चीनी मिलें साल में जहां 12 लाख कुन्तल गन्ना पेराई करती थीं वहीं अब चीनी मिलें चार गुना पेराई कर रही हैं। सभी किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान दिया गया है। इसके पहले उन्हें मुंडेरवा चीनी मिल में सल्फरमुक्त प्लांट का लोकार्पण करना था लेकिन वहां कोहरे की वजह से उनका हेलीकाप्टर उतर नहीं पाया।
मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिलों द्वारा पिछले पेराई सत्र में 45.33 तथा 44.18 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर क्रमश: 4.02 लाख क्विंटल तथा 4.43 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया।
इसके अलावा पिपराइच चीनी मिल ने 3 लाख 15 हजार 690 मेगावाट और मुंडेरवा चीनी मिल ने 41 हजार 877 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर राजस्व भी कमाया। गन्ना विभाग के अनुसार मुंडेरवा चीनी मिल द्वारा कुल 139.86 करोड़ और पिपराइच चीनी मिल द्वारा कुल 145.23 करोड़ के गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है।