अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी ने ट्वीट कर डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, अशक्त, शोषित व वंचित समाज के प्रखर स्वर, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन!
मुख्यमंत्री योगी आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम सुबह 9.45 बजे फायर सेफ्टी पिन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा हजरतगंज पर माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सुबह 10.15 बजे याहियागंज गुरुद्वारा में बैसाखी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सुबह 11बजे डॉ. आंबेडकर महासभा का कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शामिल होंगे।