अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के ‘हिजाबी बयान’ का जवाब देते हुए कहा है कि ये देश शरीयत के हिसाब नहीं बल्कि संविधान के हिसाब से चलेगा। सीएम योगी ने औवैसी को अपनी शैली में सख्त जवाब दिया है।
'गजवा-ए-हिन्द' का सपना देखने वाले 'तालिबानी सोच' के 'मजहबी उन्मादी' यह बात गांठ बांध लें…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 13, 2022
वो रहें या न रहें
भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा।
जय श्री राम!
ओवैसी ने शिक्षण संस्थाओं में हिजाब पहनने के मुद्दे पर अपने एक बयान में कहा था कि हिजाब पहनेंगे, कॉलेज जाएंगे, डॉक्टर बनेंगे, कलेक्टर, एसडीएम बनेंगे, और एक दिन याद रखना, शायद मैं जिन्दा नहीं रहूंगा लेकिन इस देश की एक बेटी हिजाब पहन कर प्रधानमंत्री बनेगी।
इसके जवाब में किसी का नाम लिये बिना योगी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि गजवा-ए-हिन्द’ का सपना देखने वाले ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ यह बात गांठ बांध लें, वो रहें या न रहें, भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा। जय श्री राम।