ब्रेकिंग:

सीएम योगी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा

आगरा: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24 फरवरी के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीएम  ने मंगलवार देर शाम यहां समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय पर व पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएं। यह भी ध्यान रखा जाए कि इस दौरान आमजन को कोई परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सीएम को अमेरिका के राष्ट्रपति के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व योगी ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आगरा आगमन के दृष्टिगत् एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक का स्थलीय निरीक्षण कर स्वागत एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com