अशाेक यादव, लखनऊ। अखिलेश यादव ने प्रदेश में बिजली कटौती के मुद्दे पर BJP की सरकार पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने बिजली की समस्या पर कहा था कि बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है। बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करें। इसके जवाब में सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले 5 साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे तभी आपूर्ति होगी। ये सरकार बताए कि सपा के समय में जो उत्पादन क्षमता बढ़ी थी, उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं करी व जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा।