ब्रेकिंग:

सीएम योगी की कार्रवाई, आजीवन कारावास की सजा पाए डीएसपी को किया बर्खास्त

अशाेक यादव, लखनऊ। न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा से दंडित किए गए पुलिस उपाक्षीक्षक (डीएसपी) भगवान सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। भगवान सिंह पहले से निलंबित चल रहे थे।

भगवान सिंह सब इंस्पेक्टर से डीएसपी पद पर प्रोन्नत हुए थे। जालौन के कोंच में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती के दौरान दर्ज हुए एक मुकदमे में सक्षम न्यायालय ने गंभीर दुराचार का अपराध दोषसिद्ध होने पर सजा सुनाई है।

न्यायालय ने आजीवन कारावास के साथ 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आपको बता दें कि 15 साल पहले कोंच कोतवाली में हुई सपा नेता समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में शुक्रवार को अपर सत्र न्यायायलय ने अपना फैसला सुनाया था।

अदालत ने वर्तमान में कानपुर के कर्नलगंज में तैनात सीओ भगवान सिंह समेत आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने सभी आरोपियों पर गुरुवार को दोष सिद्ध किया।
जालौन जिले के कोंच में एक फरवरी 2004 को दो पक्षों में विवाद हुआ था।

इसी को लेकर वैरवी करने के लिए सपा नेता महेन्द्र सिंह कोतवाली पहुंचे थे। आरोप है कि तत्कालीन कोतवाल डीडी सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस ने गोलियां चला दी थीं। गोलीकांड में महेन्द्र सिंह, उनके भाई सुरेन्द्र सिंह और दयाशंकर झा की मौत हो गई थी।

कोतवाली में सपा नेता समेत तीन की हत्या की खबर से राजधानी तक गूंज गई थी। घटना के बाद कोंच में कर्फ्यू लगा दिया था। शासन ने घटना को संज्ञान लेकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com