अशाेेेक यादव, लखनऊ।
कोविड-19 महामारी का संकट अब देश के जवानों पर भी गहराता जा रहा है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक 55 वर्षीय जवान सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन की दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत हो गई।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता के अनुसार यह जवान दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती था।
वह असम का रहने वाला था और 31वीं बटालियन में तैनात था।
कोरोना संक्रमण से लड़ रहे @crpfindia के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन के निधन की सूचना से अत्यंत दुःखी हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) April 28, 2020
वह अंत समय तक कोरोना महामारी से पूरी वीरता से लड़े। देश की सेवा व आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है।
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना संक्रमण से लड़ रहे बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन के निधन की सूचना से अत्यंत दुखी हूं।
वह अंत समय तक कोरोना महामारी से पूरी वीरता से लड़े।
देश की सेवा व आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है।
गृह मंत्री ने आगे बताया, ‘मैंने परसों ही सब-इंस्पेक्टर इकराम हुसैन के परिजनों से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना था।
देश के एक बहादुर जवान को खोना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
दुख की इस घड़ी में पूरा देश और केंद्र सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है।’