अशाेेेक यादव, लखनऊ। आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन सितंबर में आंध्र प्रदेश इंटीग्रेटिड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगा । यह परीक्षा 10 औऱ 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 3 सितंबर को जारी हो जाएंगे।
उम्मीदवार आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट apsche.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन इस परीक्षा की आंसर की 12 सितंबर को जारी करेगा।
आंसर की पर उम्मीदवार 14 सितंबर तक आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
इसके अलावा पोस्ट-ग्रेजुएट सीईटी की परीक्षाएं 28 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं एपीपीई सीईटी 2 से 5 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी, जबकि शिक्षा सीईटी 1 अक्टूबर और लॉ सीईटी की परीक्षा दोपहर में आयोजित की जाएगी।
हर साल आंध प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हॉयर एजुकेशन मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, कृषि, कानून के साथ-साथ अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।