बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन यशराज बैनर की फिल्म में सुपरहीरो का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। यशराज बैनर जल्द ही अपने 50 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा।
कहा जा रहा है कि इस खास मौके पर वो कई बड़े कलाकारों के साथ फिल्में अनाउंस करेगा, जिसमें अजय देवगन, सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम जैसे लोगों के नाम शामिल हैं।
कहा जा रहा है कि अजय देवगन की यह अपकमिंग फिल्म निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल निर्देशित करेंगे, जिनकी यह पहली फिल्म होगी।
कहा जा रहा है कि शिव रवैल की यह फिल्म एक सुपरहीरो ड्रामा होगी। चर्चा है कि यशराज बैनर के आदित्य चोपड़ा, अजय देवगन की अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म को फ्रेंचाइजी में बदलने की सोच रहे हैं।