अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटें शामिल हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जिसकी समाप्ति शाम छह बजे हो जाएगी। इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है।
वहीं शाम पांच बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आ गया है। यूपी में शाम पांच बजे तक 54.18 फीसदी मतदान हुआ है। आजमगढ़ जिले में जहां 52.34 फीसदी वोटिंग हुई है वहीं भदोही में 54.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अतिरिक्त चंदौली में 59.59 प्रतिशत तो वहीं गाजीपुर में 53.67 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा जौनपुर में 53.55 प्रतिशत तो वहीं मऊ में 55.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। मीरजापुर में 54.93 प्रतिशत तो वहीं सोनभद्र में 56.95 और वाराणसी में 52.79 फीसदी मतदान हुआ है।
भाजपा कार्यकर्ता ने बूथ पर लगा पार्टी का झंडा
वाराणसी के सारनाथ में भाजपा कार्यकर्ता ने एक बूथ पर सेंट मैरिज स्कूल पर पार्टी का झंडा लगा दिया। इस पर सपा समर्थकों से कहासुनी हो गई। पुलिस ने झंडा हटाया और कहा कि वह बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है।
3 बजे तक वाराणसी में वोटिंग
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में दोपहर तीन बजे तक 46.40 फीसदी मतदान हुआ।
- गाजीपुर 46.28 %
- आजमगढ़ 45.28%
- जौनपुर 47.18%
- सोनभद्र 49.79%
- चंदौली 50.79%
- वाराणसी 43.76%
- मीरजापुर 44.66%
अपना दल ने लगाया आरोप
अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने आरोप लगाया है कि मड़ियाहूं के चकताला बूथ पर किसी ने ईवीएम मे फेवीक्विक डाला है जिससे उनके चुनाव चिन्ह का बटन खराब हो गया। आशीष पटेल ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी की हताशा का प्रतीक है।
1 बजे तक कितना मतदान
यूपी में आज सोमवार को सातवें और अंतिम चरण के मतदान में 1 बजे तक 33.55% मतदान हुआ है।
बसपा समर्थकों ने किया विरोध
वाराणसी में सलारपुर में कमल निशान और मंत्री अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटे जाने पर हंगामा हो गया। बसपा समर्थकों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। सपा ने भी इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है।
भदोही में एक घंटे से EVM खराब
चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने कई जगहों पर EVM खराबी के आरोप लगाए हैं। इसमें भदोही, मऊ, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ आदि में दिक्कत का दावा किया गया है।