भारत में नोकिया सी3 स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये तक की कटौती हुई है। नई कीमत कंपनी की वेबसाइट पर भी अपडेट कर दी गई हैं। HMD Global ने भारत में इस एंट्री-लेवल फोन को अगस्त के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया था।
लॉन्चिंग के समय फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये रखी गई थी। फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले, 3 जीबी तक की रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में आता है। बेस वेरियंट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसमें 500 रुपये की कटौती हुई है। वहीं टॉप वेरियंट की कीमत में 1000 रुपये कम किए गए हैं, जो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। नई कीमत की बात करें तो अब इसके बेस मॉडल को 6,999 रुपये और टॉप मॉडल को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इनकी पुरानी कीमत क्रमश: 7,499 रुपये और 8,999 रुपये थी।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नोकिया सी3 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 720पिक्सल रिजोल्यूशन वाला है। फोन में 3 जीबी तक की रैम, 32 जीबी तक की स्टोरेज और ऑक्टाकोर 1.6 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर मिलता है। फोन नॉर्डिक ब्लू और सैंड कलर ऑप्शन में आता है। इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर और गूगल असिस्टेंट के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो HDR, 1080p रिकॉर्डिंग और LED फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 3040mAh की बैटरी दी गई है। खास बात है कि इस बैटरी को निकाला भी जा सकता है। यह सुविधा अब स्मार्टफोन्स से गायब हो चुकी है।