अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना संकट से निपटने में केन्द्र और प्रदेश सरकार को विफल करार देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातर हमलावर हैं।
लाॅकडाउन के बीच प्रवासी श्रमिकों और गरीबों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक बार फिर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, सरकार बस इतना बता दे कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित महापैकेज में कितना गरीब के लिए है।
कितना किसान, दिहाड़ी – प्रवासी मजदूर, छोटे व्यापारी, खुदरा कारोबारी, रेडी-ठेले पटरीवाले व अन्य मजबूरों के लिए है। कहा कि समाज को बांटने में माहिर लोग कृपया करके इस आर्थिक बंटवारे का हिसाब भी दे दें।
बता दें कि कोरोना संकट के बीच कांग्रेस और सपा लगातार प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने गरीबों, मजदूरों और प्रवासी श्रमिकों को लाॅकडाउन के बीच भूखे मरने के लिए छोड़ दिया।