कासगंज। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने कस्बा बिलराम में केंद्रीय व राज्य सरकार के बजट का विरोध किया। जुलूस निकालकर बजट का पुतला दहन किया। किसान सभा के जिलाध्यक्ष कॉमरेड ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने जो बजट पेश किया है वह जनविरोधी है जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या पर रोक लगाने की कोई योजना नहीं है, इसके उलट रेलवे, बीमा, बैंक, बिजली विभाग आदि को बेचने की प्लानिंग है, जो जनविरोधी है। नौजवान सभा के जिला सचिव राजकुमार ने बताया की राज्य सरकार ने बिजली की कीमतें बेतहाशा बढ़ा दी है और केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर के जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है सरकार ने मनरेगा में बजट घटा दिया है इससे ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के माध्यम से जो रोजगार उपलब्ध था। उसमें कमी आए रेलवे, बीमा, बैंक के आदि के निजी करण से बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ेगीए बेरोजगारी को रोकने की सरकार की कोई मंशा नहीं है जुलूस व पुतला दहन के दौरान कॉमरेड ओमप्रकाश, भूप सिंह, ज्ञान सिंह, राजेश यादव, पप्पू, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।
सरकार के बजट को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने निकाला जुलूस
Loading...