ब्रेकिंग:

सम्मान तब होता है जब लोग कहें कि आपने कुछ किया है: सीएम योगी

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को निशाने में रख कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सदन में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी और तंज कसते हुये कहा कि अभिमान तब होता है जब आपको लगता है कि आपने कुछ किया है और सम्मान तब होता है जब लोग कहें कि आपने कुछ किया है।

विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान योगी ने दो घंटे से अधिक समय तक दिये अपने भाषण में अखिलेश को निशाने पर लिया। उन्होंने मौजूदा सत्र में अखिलेश के उदबोधन का सिलसिलेवार जवाब देते हुये नसीहत भरे शब्दों में कहा “अभिमान तब होता है जब आपको लगता है कि आपने कुछ किया है और सम्मान तब होता है जब लोग कहें कि आपने कुछ किया है। हमें अपने कार्यों से जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हम ढिंढोरा पीटकर नहीं कहते कि हमने एक्सप्रेस-वे बना दिया, एयर कनेक्टिविटी दे दी।”

मुख्यमंत्री के उदबोधन के इस अंश को स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘कू’ पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने साझा किया और ‘कू’ के अत्यधिक इस्तेमाल का संदेश आम जनमानस को दिया। उन्होंने कहा “ नेता प्रतिपक्ष की कुछ बातों पर मुझे आश्चर्य हो रहा था। एक व्यक्ति चुनावी सभाओं में बोलता है। मीठी-मीठी बातें करता है। लेकिन सदन में अगर जमीनी धरातल की बात होती तो बेहतर होता। एक शेर के जरिये अपनी बात को साफ करते हुये उन्होने कहा “ नजर नहीं है, नजारों की बात करते हैं। जमीं पर सितारों की बात करते हैं,वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले,भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं।”

अपनी पूरी रौ में नजर आ रहे मुख्यमंत्री ने कहा “जनता ने तमाम अफवाहों को दरकिनार कर 37 वर्षों के बाद दोबारा किसी सरकार को सत्तासीन किया है। यह सरकार धमाकेदार ढंग से अपना काम कर रही है। इतनी बड़ी आबादी वाले राज्य में बेहतरी के लिये हर सरकार ने कुछ न कुछ प्रयास जरूर किया होगा। लेकिन आखिर हम क्यों जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक नहीं बन पा रहे थे।” चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने के विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुये उन्होने कहा “हम जीते तो ठीक, बीजेपी जीते तो ईवीएम की गड़बड़ी….यह कहना जनता के अपमान है।”

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com