अशोक यादव, लखनऊ। दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई है।
अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंग विश्वविद्याल की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 20.20 लाख लोग संक्रमित हुए है तथा 1.20 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं 4.49 लाख लोग इससे ठीक हुए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत महीने 11 मार्च को इसे वैश्विक महामारी घोषित किया था। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस से 17 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1.11 लाख लोगों की मौत हुई है।
वहीँ, अमेरिका में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 586900 के पार पहुंच गई है। वहीं, इटली में कोरोना वायरस से अब तक करीब 20400 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 159500 मामले सामने आ चुके हैं।