मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता बमन इरानी अभिनेत्री समारा तिजोरी के काम से बेहद प्रभावित हैं। बमन इरानी ने दीपक तिजोरी की बेटी समारा तिजारी के साथ डिज्नी+हॉटस्टार की फिल्म ‘मासूम’ में काम किया है। ‘मासूम’ सीरीज के जरिए बोमन ईरानी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है।
बमन इरानी ने कहा, “समारा का काम देखकर मैं ताज्जुब में पड़ गया कि वह न्यू कमर हैं। वह बहुत अच्छी कलाकार हैं, कांफिडेंट हैं। उनकी पर्सनैलिटी स्क्रीन पर उभरकर आई हैं। वे सीखने के लिए तत्पर रहती हैं। उनकी अव्वल दर्जे की एक्टिंग है। यदि आप बोलेंगे कि समारा न्यू कमर हैं, तब बिलीव नहीं करता। इतने आत्मविश्वास के साथ उन्होंने काम किया है कि उनके काम पर प्राउड फील करता हूं।”