ब्रेकिंग:

समाधि स्थल पर यज्ञ-हवन कर दी गई चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि

राहुल यादव, नई दिल्ली। भूतपूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की 35 वीं पुण्य तिथि पर उनके समाधि स्थल ‘ किसान घाट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयन्त चौधरी, उनकी पत्नी चारू सिंह एवं अन्य परिवारीजनों ने चौधरी साहब की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इनके अतिरिक्त चौधरी चरण सिंह जी  के हजारों अनुयायियों ने ” चौधरी चरण सिंह अमर रहें के स्वर घोष के साथ दिवंगत नेता की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये । समाधि स्थल पर सदैव की भांति भक्ति संगीत एवं यज्ञ-हवन का भी आयोजन हुआ। जिसमें जयंत चौधरी, उनके परिजनों एवं चौधरी चरण सिंह जी के सैकड़ों अनुयायियों ने यज्ञ में आहुति अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय लोकदल की ओर से दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में एक सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कमजोर वर्गों के लिए निजी क्षेत्र में भी समान अवसर सुनिश्चित कराने हेतु सामाजिक न्याय आयोग की स्थापना एवं अनुसूचति जातियों, आर्थिक रूप से पिछड़ी जनजातियों एवं सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु लक्षित सकारात्मक कार्रवाई को सक्षम बनाने हेतु जाति आधारित जनगणना शुरू करने के मुद्दे पर विभिन्न दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में विषय के विभिन्न पक्षों पर शरद यादव पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयन्त चौधरी अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, के० सी० त्यागी पूर्व सांसद एवं महासचिव जनता दल ( यू ), श्रीकांत जेना- पूर्व केन्द्रीय मंत्री, संजय सिंह सांसद एवं महासचिव , आम आदमी पार्टी, सुभाषिनी अली पूर्व सांसद एवं सी०पी०आई० (एम०) की पोलित ब्यूरो की सदस्य, डा० योगानन्द शास्त्री पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिल्ली सरकार, मुखेन्दु शेखर रॉय- सांसद टी.एम.सी., मनोज झा-सांसद आर०जे०डी०, प्रद्योत विक्रम माणिक्य देवब्रमा-अध्यक्ष ट०आई०पी०आर, त्रिपुरा, कृष्ण पटेल अध्यक्ष अपना दल( के ), त्रिलोक त्यागी महासचिव रालोद एवं डा० यशवीर सिंह महासचिव ने अपने विचार व्यक्त किये ।  कार्यक्रम में समापन भाषण एवं अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सोमपाल शास्त्री ने तथा संचालन प्रशांत कनौजिया ने किया ।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com