ब्रेकिंग:

समाजवादियों को ‘एक’ करने के लिए मैं कोई भी त्याग करने को तैयार: शिवपाल यादव

अशाेेेक यादव, लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी को फिर से ‘एक’ करने की इच्छा जाहिर की है। इटावा में संवाददाताओं के साथ बातचीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, मेरी इच्छा है कि सभी समाजवादी फिर से एक हो जाएं।

इसके मैं कोई भी त्याग देने को तैयार हूं। अखिलेश का नाम लिए बिना शिवपाल ने इशारे में कहा, मैंने तो 2022 की लड़ाई के लिए सब कुछ त्याग करने के लिए कह दिया है। लेकिन यदि सपा एक न हुई तो जनता जो फैसला करेगी, मैं उसका सम्मान करूंगा।

प्रसपा नेता ने आज इटावा के चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने विचार रखते हुए शिवपाल ने कहा, तर्क, सहिष्णुता, मानवता की उर्वर जमीन पर हमारे लोकतंत्र का पौधा फले-फूले। स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व के मूल्य इसकी जड़ों को हमेशा उर्वरता देते रहें।

2017 के विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की कमान के लिए अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच जमकर विवाद हुआ था। जिसके बाद शिवपाल ने सपा से अलग होकर अक्टूबर 2018 में नई पार्टी बनाई।
Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com