अशाेेेक यादव, लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी को फिर से ‘एक’ करने की इच्छा जाहिर की है। इटावा में संवाददाताओं के साथ बातचीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, मेरी इच्छा है कि सभी समाजवादी फिर से एक हो जाएं।
इसके मैं कोई भी त्याग देने को तैयार हूं। अखिलेश का नाम लिए बिना शिवपाल ने इशारे में कहा, मैंने तो 2022 की लड़ाई के लिए सब कुछ त्याग करने के लिए कह दिया है। लेकिन यदि सपा एक न हुई तो जनता जो फैसला करेगी, मैं उसका सम्मान करूंगा।
प्रसपा नेता ने आज इटावा के चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपने विचार रखते हुए शिवपाल ने कहा, तर्क, सहिष्णुता, मानवता की उर्वर जमीन पर हमारे लोकतंत्र का पौधा फले-फूले। स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व के मूल्य इसकी जड़ों को हमेशा उर्वरता देते रहें।