ब्रेकिंग:

समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने की राज्यपाल से मुलाकात

अशाेक यादव, लखनऊ। व्यापारियों के पुलिस, नगर निगम, बिजली सहित अन्य विभागों द्वारा उत्पीड़न किए जाने की शिकायत को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू ने मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने भी ज्ञापन लेकर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं मुलाकात के बाद राम बाबू रस्तोगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसी भी व्यापारी के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी और संघर्ष किया जाएगा। दिए गए ज्ञापन के माध्यम से रामबाबू ने बताया कि उत्तर प्रदेश के महानगरों में मात्र पांच से दस हजार रुपये के गृहकर बकाये पर नगर निगम अधिकारियों द्वारा सीलिंग की कार्रवाई कर दी जा रही है, जो कि गलत है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में लखनऊ के जोन छह की ज़ोनल अधिकारी के द्वारा दुबग्गा के व्यापारियो का प्रतिष्ठान फोर्स के साथ जबरन बन्द कराकर सीज कर दिया गया था और पुरनिया के व्यापारियो को आदेशित किया गया है कि आप लोग जल्द से जल्द अपने प्रतिष्ठान का सामान बाहर कर लीजिएगा अगले हफ्ते आप लोगो के बिल्डिंग को ध्वस्तीकरण किया जाएगा।

जबकि उन सभी व्यापारियो का प्रतिष्ठान 35 वर्ष पुराना है, जिसको अवैध निर्माण बताया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बिजली विभाग के भी अ​धिकारियों और कर्मचारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

उन्होंने दिए गए ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया कि दुबग्गा पॉवर हाउस के लाइन मैन सावंत कुमार चौरसिया और जेई जितेन्द्र मिश्रा लोगों से एस्टीमेट के नाम पर लाख पचार हज़ार कर रहे हैं। वहीं व्यापारियों से भी अवैध तरीके से वसूली की जा रही है।

इस दौरान पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अनिल वर्मा, प्रदेश महासचिव पिछड़ा अजय यादव, सैनिक मंच ई.अजय कुमार, बौद्धिक मंच राष्ट्रीय महासचिव बृजेश मिश्रा,छात्रसभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.आसिफ, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरविन्द यादव,विशाल निगम,संजय सैनी,आदि लोग रहे।

 
Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com