राहुल यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह विभाग में उपलब्ध संसाधनों व मैन पावर का भरपूर उपयोग करना सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि सभी प्लांट एवं मशीनरी का भी भरपूर उपयोग सुनिश्चित किया जाए । मौर्य आज विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत छोटी पुलिया वृक्षारोपण ,सड़कों के किनारे पटरी बनाने के लिए धन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को काम देकर अधिक से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जाए। उन्होंने कहा कि जो कार्य चल रहे हैं ,उनका सघन निरीक्षण किया जाए ,लगातार समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लान्ट बनाये जाने व हर्बल पौधों को लगाए जाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की खाली भूमि पर वृहद वृक्षारोपण का पहले से ही प्लान बना लिया जाए।
मौर्य ने निर्देश दिए कि श्रमिकों का श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाई जाए। ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की जोन वार नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए विभाग में बहुत पुराने जो शासनादेश हैं ,उनकी समीक्षा करके अनावश्यक व अनुपयोगी शासनादेशों को समाप्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पी०एम०जी०एस०वाई० के तहत होने वाले कार्यो की भी समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेटो व बेलदारो के लिए साइट व स्थान चिन्हित करते हुए उन्हें वहां लगाकर उनसे काम लिया जाए ।उन्होंने लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम में ठेकेदारी में आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो सामग्री नीलामी योग्य है ,उसकी नीलामी शीघ्र कराई जाए। उन्होंने कहा कि सेतु निगम का अपना नया ‘लोगो’ तैयार करें ,जो आकर्षक हो।
बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा व रंजन कुमार विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग, आर०आर ०सिंह ,प्रमुख अभियंता एस० के० श्रीवास्तव व राजपाल सिंह ,राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक यू०के० गहलौत ,सेतु निगम के प्रभारी प्रबंध निदेशक अरविंद श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सभी उपलब्ध संसाधनों का किया जाए भरपूर उपयोग- केशव प्रसाद मौर्य
Loading...