राहुल यादव, गाजियाबाद।
गाजियाबाद के नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग ने लगातार पांचवे दिने भी कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
नोडल अधिकारी ने राजकीय उचित दर दुकान लोनी शहर का निरीक्षण किया और राशन वितरण पर संतोष व्यक्त किया ।
उन्होंने लोनी तिराहे पर सब्जी मण्डी एवं लोनी मार्किट का निरीक्षण किया ।
दुकानदारों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण का आश्वासन दिया ।
उन्होंने सभी दुकानदारों से आह्वान किया कि कोविड-19 महामारी के चलते आमजन को क्वालिटी सामग्री ही बेंचे ।
उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थलों पर साफ – सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाये ।
इसके बाद उन्होंने इन्द्रापुरी स्थित सामुदायिक रसोई एवं सच खण्ड नानक धाम गुरुद्वारे का निरीक्षण किया।
जहाँ पर भोजन पकाकर क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों को जिला प्रशासन के सहयोग से वितरित कराया जा रहा है ।
गुरुद्वारे में किचन एंव पैकिंग स्थल पर सोशल डिस्टेंसिग एवं साफसफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
उन्होंने उप जिलाधिकारी लोनी को कहा कि गुरूद्वारा कमेटी को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री की आपूर्ति न टूटे ।
इसके बाद उन्होंने संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद का स्थल निरीक्षण किया ।
जिला प्रशासन के कोरेनटाइन एवं आईसोलेशन वार्डो को देखा तथा अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों का हालचाल भी मालूम किया ।
नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें ।
कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके नियंत्रण को लेकर सर्विलेंस का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है ।
अधिकारी कोविड-19 महामारी के रोकथाम की सभी व्यवस्थाएँ मानकों के अनुसार सुनिश्चित करें ।
निरीक्षण के दौरान आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार , जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी , सी0एम0ओ0 एन0के0 गुप्ता सहित जनपद के तमाम अन्य अधिकारी उपस्थित रहें ।