ब्रेकिंग:

‘सबका साथ-सबका विकास’ से देश कर रहा प्रगति: नरेन्द्र मोदी

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सबका साथ सबका विकास’ मंत्र को देश के विकास का आधार बताया और कहा कि करीब 130 करोड़ आबादी वाले राष्ट्र में अब इसी मंत्र पर काम हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा के राज मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में बुधवार को आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की पहल के कारण 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुले हैं वहीं 90 लाख से अधिक महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने कहा था कि हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे। आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपये की सीधी मदद किसान के खाते में जमा कराई जा चुकी है। हमने कहा था कि हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे।

आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है। हर गरीब बहन-बेटी की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे। उज्ज्वला योजना ने बिहार की भी करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्त किया है। हर गरीब को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। आज बिहार के भी हर गरीब को ये सुविधा मिल रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि आज मां सीता अपने नैहर को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी। अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी। सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू होगा। राम मंदिर की तारीख पूछने वाले अब मजबूरी में ताली बजा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले के समय जो लोग सरकार में थे उनका मंत्र रहा है ‘पैसा हजम परियोजना खत्म।’ उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया।

केंद्र में राजग की सरकार बनने के बाद कोसी महासेतु का काम कई गुना तेजी से हुआ। कुछ दिनों पहले ही मुझे कोसी महासेतु के लोकार्पण का सौभाग्य मिला है। इससे 300 किलोमीटर की दूरी 20-22 किलोमीटर तक सिमट गई है। अब आठ घंटे की यात्रा सिर्फ आधे घंटे में ही पूरी होने लगी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के विकास का पहला चरण बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है और इस दिशा में पूरे जोर-शोर से काम हो रहा है। मिथिला पेंटिंग, डेयरी उद्योग, मत्स्य पालन की योजना को मजबूती से चलाया जा रहा है।

पान और मखाना जो मिथिलांचल की संस्कृति एवं विकास से जुड़ा है यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने में ताकत देने का काम करेगा। कृषि, मत्स्य पालन के क्षेत्र में युवा उद्यमियों को आर्थिक मदद देने की भी योजना पर कार्य चल रहा है। किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का विशेष फंड बनाया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग यह ठान चुके हैं कि जंगलराज लाने वाली ताकतों को परास्त करेंगे और नौजवानों को धोखा देने वालों, महिलाओं का जीना दूभर करने वालों, और बिहार के हित नहीं सोचने वालों को वह फिर हराएंगे।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com