ब्रेकिंग:

सफाई के दौरान गलती से कचरे में फेंक दिए 14 लाख रुपये, ईमानदारी से रीसाइकलिंग सेंटर ने लौटाया

हम जब भी घर और कमरे की सफाई करते हैं तो ढेर सारा कचरा घर से बाहर निकालते हैं। साफ-सफाई के दौरान कई बार तो हम ऐसी चीज भी फेंक देते हैं, जो हमारे लिए बेहद जरूरी हो सकती है। हालांकि फेंकने के बाद हम अफसोस के सिवाय कुछ नहीं करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला इंग्लैंड से सामने आया है। यहां एक कपल ने घर की सफाई के दौरान एक बक्से को कचरा समझकर बाहर फेंक दिया, लेकिन होश तब उड़ गए जब पता चला कि उस बक्से में 14 लाख रुपये नकद पड़े थे।

यह घटना इंग्लैंड के सोमरसेट की है। सोमरसेट पुलिस ने इस मामला को फेसबुक पर भी शेयर किया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह दंपति एक मृतक रिश्तेदार के घर की सफाई कर रहे थे। वहां कई पुराने बक्से थे। कपले इन्हें मिडसोमेर नॉर्टम के रीसाइकलिंग सेंटर पर दे आए। रीसाइकलिंग सेंटर के कर्मचारियों ने जैसे ही बक्सों को रिसाइकिल करने से पहले चेक किया तो उनमें से एक में 15,000 पाउंड (14 लाख रुपये) नगद मिले।

कर्मचारी ने ईमानदारी दिखाते हुए तत्काल एवॉन एंड सोमसरेट पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने रीसाइकलिंग सेंटर पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस कार का नंबर निकाला, जिसमें ये बक्से आए थे। कार के नंबर के आधार पर पुलिस कपल के घर तक पहुंच गई।

Loading...

Check Also

शेफ हरदेव सिंह की गुरुद्वारे वाली लंगर दाल का ज़ायका

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, पुणे: जब हम प्रार्थना के लिए गुरुद्वारा जाते हैं तो हमें हमेशा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com