अशाेेेक यादव, लखनऊ। मेडिकल सुपरिटेंडेंट, सफदरजंग हॉस्पिटल व वीएमएमसी, दिल्ली की ओर से जूनियर रेजिडेंट एमबीबीएस के पदों पर 282 वैकेंसी निकाली गई हैं।
ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट आधार पर की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 25 मई से 31 मई के बीच अपना आवेदन पत्र ao.academic@vmmc-sjh.nic.in पर भेजकर एप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
- आवदेक के पास एमबीबीएस डिग्री हो और दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) में वह रजिस्टर हो।
- आवेदक ने अपना इंटर्नशिप 1 जुलाई 2016 को या उसके बाद पूरी की हो।
उन आवेदकों को स्वीकार नहीं किया जाएगा जिन्होंने किसी सरकारी अस्पताल में एक वर्षीय (नॉन पीजी) जूनियर रेजिडेंसी किया हुआ है। ऐसे में इन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं है।