अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी के नगर निगम मुख्यालय पर एमएलसी चुनाव में मतदान करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करने का काम करेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि विधान परिषद में हमारा बहुमत आज है, हो सकता है कल न रहे, क्योंकि इस चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है,गुंडों के संरक्षण में वोट डलवाया जा रहा है, चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं।
Loading...