ब्रेकिंग:

सपा विधानमंडल दल की बैठक से नदारत दिखें आजम खान और शिवपाल सिंह यादव

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में सोमवार 23 मई से यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी। सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने विधायकों के साथ विधानमंडल दल की बैठक कर रहे हैं।

इस बैठक में सबकी नजरें आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर थी क्योंकि वो दोनों ही बैठक में नहीं पहुंचे थे। वहीं, शिवपाल यादव ने भी बैठक से दूरी बनाई है।

आजम का स्वास्थ्य नहीं ठीक

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने शिवपाल के बारे में कहा कि वह प्रसपा के अध्यक्ष हैं। वहीं, आजम खान के सवाल पर कहा कि, आजम खान साहब सपा में हैं और सपा में ही रहेंगे। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए वह बैठक में नहीं आए।

MLA-MLC बैठक में होंगे शामिल

सपा विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी के सभी MLA और MLC बुलाए गए हैं। बैठक में सभी MLA-MLC को मौजूद रहने को कहा गया है। सपा भाजपा सरकार को सदन में घेरेगी।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com