ब्रेकिंग:

सपा युवजन सभा ने कैसरबाग अड्डे पर यात्रियों के धुलवाए हांथ, बांटे मास्क

लखनऊ, 20 मार्च। कोरोना से मुकाबला करने के लिए सरकार के साथ विपक्षी दलों ने भी एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है। कांग्रेस के बाद सपा युवजन सभा ने भी लोगों को मास्क और सेनिटाइजर बांटने के साथ जागरूक किया।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव कलीम अहमद सिबली के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बसों, अस्पतालों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को सेनिटाइजर व मास्ट बांटे।

सपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को इस घातक महामारी से बचने के उपाय भी बताए। अहमद सिबली ने कैसरबाग बस अड्डे पर यात्रियों व कर्मचारियों को सेनिटाइजर से हाथ धुलाएं।

इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीते बुधवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण से जागरूकता अभियान चलाया था।

महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश में अब तक लगभग 24 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी से बचने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग हर संभव उपाय कर रहा है।

सभी तरह के कार्यक्रम, आयोजन आदि कैंसिल कर दिए गए हैं। स्कूल-काॅलेज से सैलून बार तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com