अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव के परिणाम को भांप कर समाजवादी पार्टी के नेता इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया का टिकट बुक करा रहे हैं। जिनकी क्षमता नहीं है वे दूसरे राज्यों का टिकट बुक करा रहे हैं। बलिया नगर व बैरिया विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित भरसौटा गाँव मे शनिवारको एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सपा व बसपा की सरकारें विकास व कामकाज के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से मुकाबला नही कर पायेगी। दस मार्च के बाद माफिया तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई तेज होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में तीन साल ही काम किया है । दो साल कोरोना महामारी ने समाप्त कर दिया। उत्तर प्रदेश में सपा ने चार बार व बसपा ने तीन बार सरकार बनाई। सपा व बसपा की सरकारें अपने सारे कार्यकाल को मिलाकर विकास व कामकाज के मामले में उनकी सरकार से मुकाबला नही कर पायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चार चरण में हुए चुनाव ने परिणाम तय कर दिया है तथा पांचवे चरण का चुनाव परिणाम निश्चित कर देंगे ।
मुख्यमंत्री योगी ने इलाहाबाद का प्रयागराज व फैजाबाद का अयोध्या नामकरण करने को सही ठहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश को पहचान दी है । सपा की पूर्ववर्ती सरकार में विकास के नाम पर कब्रिस्तान के बाउंड्रीवाल का निर्माण व सैफई महोत्सव कराया जाता था। भाजपा सरकार ने अयोध्या में दीपोत्सव , काशी में देव दीपावली व मथुरा में होली का रंगोत्सव कराया तथा मंदिरों का सुंदरीकरण किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद माफिया के विरुद्ध कार्रवाई तेज होगी। उन्होंने बुलडोजर से कार्रवाई को भी सही ठहराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया, गरीबों व विकास की धनराशि को हड़प जाते थे, इन्हें आरती की थाली तो नही दिखाई जाएगी इनके विरुद्ध बुलडोजर ही तो चलेगा। उन्होंने प्रदेश के सारे बुलडोजर की गिनती करा ली है तथा हर जिले में बुलडोजर खड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश वही है तथा तंत्र भी वही है , लेकिन सरकार बदल जाने से जनकल्याणकारी कार्यक्रम किये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अब बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नही आएगी।