राहुल यादव, लखनऊ। मंगलवार को योग दिवस के अवसर पर सनातनी पंजाबी महासभा ने योग दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संयुक्ता भाटिया ने की और योगगुरु अजय मिश्रा ने योग कराया। इस योग शिविर का प्रारंभ 5 जून को हुआ और योग दिवस के कार्यक्रम के साथ ही इसका समापन किया गया ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल वरमानी, पम्मी छाबड़ा, नवीन अरोरा, पवन मनोचा, संजय कल्यान, विनोद रात्रा, संजय जोहर, राजकुमार बत्रा, बाबी चावला, सतपाल सिंह मीत ,विजय छाबड़ा, रण अनेजा, मीराज इन्टर कालेज के बच्चों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया ।
योग के समापन पर सर्व समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पंजाबी महासभा के प्रमुख आयोजकों को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया ।
सनातनी पंजाबी महासभा ने किया योग दिवस का आयोजन
Loading...