
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मथुरा : एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के उपनिदेशक ई. ब्रजेश कुमार यादव (आई ई डी एस) ने संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा में इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार के मेक इन इंडिया के विज़न को फलीभूत करने हेतु वैश्विक अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता के लिए उद्यमिता विकास के सिद्धान्त पर व्यावहारिक अनुप्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 35/% तक सब्सिडी, कॉरपोरेट टैक्स में छूट/ उद्यम सहजता के विभिन्न माध्यम से सहायता कर रही है। इस अवसर पर विश्विद्यालय के डीन/अधिष्ठाता ( एकेडमिक) प्रोफ़ेसर (डॉ) हरवीर सिंह, डॉ पूरन सिंह रजिस्ट्रार/ नियंत्रक और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और फैकल्टी मेम्बर उपस्थिति रहे।
