
अशाेेेक यादव, लखनऊ। संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न प्रणाली से कुल 953 कर्मचारी शुक्रवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमित पाये गये हैं। स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
केन्या में कोरोना वायरस के 90 नये मामले सामने आये हैं वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3305 हो गई है।केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख प्रशासनिक सचिव राशिद अमन ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में 2419 नमूनों की जांच की गई जिससे अबतक कुल नमूनों की जांच की संख्या बढ़कर 108,666 हो गई है।