ब्रेकिंग:

संभल : थाने में सिपाही ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर दी जान

अशाेक यादव, लखनऊ। संभल के हयातनगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। फिलहाल अभी तक आत्महत्या की कोई वजह नहीं आ रही है सामने।

जनपद बिजनौर निवासी अंकित यादव संभल जिले के हयातनगर थाने की हयात नगर पुलिस चौकी पर तैनात था। मंगलवार दोपहर सिपाही अंकित यादव ने ड्यूटी के दौरान सरकारी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अंकित  की मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल एसपी यमुना प्रसाद एएसपी आलोक जायसवाल सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच फॉरेंसिक टीम भी आ गई।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मृतक सिपाही अंकित यादव हयात नगर पुलिस चौकी पर लेपर्ड गाड़ी चलाता था। आज उसने चौकी के भीतर सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  सिपाही ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह तलाश की जा रही है। फिलहाल सिपाही की मौत से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com