ब्रेकिंग:

संजीत यादव हत्याकांड: CM योगी से मिलने जा रहे पीड़ित परिजनों को पुलिस ने रोका

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई पैथालॉजी कर्मी संजीत यादव अपहरण और हत्या मामले में पीड़ित परिवार बेटे को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करने के लिए पैदल निकल पड़े। संजीत यादव अपहरण एवं हत्याकांड मामले को लेकर अभी तक सीबीआई की जांच शुरू नही हुई है।

जिसे लेकर स्वजनों का धैर्य जवाब दे गया है।मृतक संजीत के परिजन शुक्रवार को अपने घर के बाहर तैनात पुलिसवालों को चकमा देकर पैदल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ के लिए निकल पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में नौबस्ता चौराहे पर उन्हें रोक लिया। आक्रोशित मां बहन और पिता सहित अन्य लोग वहीं धरने पर बैठ गए। मां वहीं लेट कर दहाड़े मारकर रोने लगीं। चीखने चिल्लाने लगीं।

इस दौरान हाईवे पर करीब एक घंटे जाम रहा। इस पर वहां मौजूद महिला पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। वो बार-बार एक ही बात कह रहीं थी मेरे बेटे का शव तो दिला दो। संजीत की बहन ने कहा न अभी तक हमारी कोई मांग मानी गई है न ही हमारे भाई का शव पुलिस बरामद कर पाई है।

हमें पुलिस पर भरोसा नहीं रहा है। इस मामले में सीबीआई जांच शुरू होनी चाहिए। पुलिस अधिकारियों ने संजीत के परिजनों को बहुत कोशिशों के बाद लखनऊ न जाने के लिए मनाया। परिजनों की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी से कराने का आश्वासन दिया। काफी मान मनौव्वल के बाद एसीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया।

बता दें कि बर्रा निवासी पैथालॉजी कर्मी संजीत यादव अपहरण कांड के बाद यूपी सरकार की ओर से सीबीआई जांच की सिफारिश किए जाने के बाद भी जांच शुरू नही हुई, बल्कि पुलिस ने जांच बंद कर दी।ऐसे जांच बंद होने से स्वजनों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।शुक्रवार को न्याय की मांग को लेकर संजीत स्वजन मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए पुलिस को चकमा देकर घर से निकल पड़े।

आपको बता दें, कि संजीत यादव का 22 जून को अपहरण हुआ था और 29 जून को अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों के पास फोन कर 30 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। मृतक संजीत की बहन रुचि के मुताबिक परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में 30 लाख की फिरौती दी थी। इसके बादवजूद पुलिस न तो संजीत यादव की बरामदगी कर सकी और न ही अपहरणकर्ताओं को पकड़ पाई। पैसे अलग से चले गए।

Loading...

Check Also

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com