ब्रेकिंग:

संघ लोक सेवा आयोग एग्जाम कैलेंडर जारी, जानें 2021 में कब होगी सिविल सर्विस परीक्षा

यूपीएससी ने वार्षिक परीक्षाओं 2021 का कैलेंडर जारी कर दिया है।  हर साल यूपीएससी वार्षिक परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करता है। जिनमें विभिन्न परीक्षाओं के नोटिफिकेशन से लेकर परीक्षा की तिथि की जानकारी दी गई होती है।  

इच्छुक छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग के अनुसार नोटिफिकेशन व परीक्षा की तिथि में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है। इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। 

सिविल सर्विस  मुख्य परीक्षा 2020 जनवरी 8,9,10,16,17 2021 को आयोजित की जाएगी। अगले साल 2021 में संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी होगा।

इसमें आवेदन के लिए आखिरी तारीख 2 मार्च 2021 होगी। सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2021 27 जून 2021 को होगी। वहीं सिविल सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा 17 सितंबर 2021 तक होगी। जो पांच दिन चलेगी।

एनडीए का नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2020 को जारी होगा। इसमें आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2021 होगी। 18 अप्रैल 2021 को परीक्षा होगी।  एनडीए की परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं उत्तीर्ण तथा परीक्षा में शामिल छात्र आवेदन कर सकते हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए प्री एग्जाम 18 जुलाई को आयोजित किया जा सकता है।

वहीं, सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा-1 के लिए परीक्षा 7 फरवरी 2021 को होगी। सीडीएस-2 का नोटिफिकेशन 4 अगस्त को आएगा। आवेदन 24 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 14 नवंबर को होगी।

Loading...

Check Also

एएमसी गैर-तकनीकी एसएससी-2024 का कमीशनिंग समारोह एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : वर्ष 2024 के लिए आर्मी मेडिकल कोर के गैर-तकनीकी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com