
अकादमी पुरस्कार-नामित एनिमेशन फिल्मों ‘स्पिरिट: स्टैलियन ऑफ द सिमर्रो’ (2002) और ‘श्रेक 2’ (2004) के निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक केली एसबरी का निधन हो गया है। वह 60 साल के थे।
‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, एसबरी की प्रतिनिधि नैन्सी न्यूहाउस पोर्टर के अनुसार, एसबरी का शुक्रवार सुबह लॉस एंजेलिस में एबडॉमिनल कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद निधन हो गया।
1983 में वॉल्ट डिजनी फीचर एनिमेशन से अपना एसबरी ने अपना करियर शुरू किया। ‘प्रिंस ऑफ इजिप्ट’ में एसबरी के साथ काम कर चुके ‘इनसाइड आउट’ के लेखक रॉनी डेल कारमेन ने फेसबुक पर एनिमेटर को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने लिखा, “आज इस बारे में सुनकर दुख हुआ। सबने केली को प्यार दिया। उनकी सकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित नहीं होना असंभव था। मैं उन्हें बहुत याद करूंगा। आप की आत्मा को शांति मिले मेरे प्रिय दोस्त।”