ब्रेकिंग:

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में फर्जीवाड़ा कर निकाले गए छह लाख रुपए

अयोध्या रामनगरी में श्रीराम लला का भव्य मंदिर बनाने का काम गति पकड़ रहा है। इसी बीच अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर लाखों रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है।

राम मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट के खाते में सेंध लग गई है। जालसाजों ने श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से छह लाख रुपया निकाल लिया है। श्रीराम मंदिर के फर्जी खाता खोलने तथा राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने वाले कई जालसाज पकड़े गए हैं।

लेकिन मंदिर के ट्रस्ट के खाते में सेंध लगाने वाले की तलाश जारी है। इस बाबत अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक लगाकर छह लाख रुपया निकालने की सूचना से रामनगरी में हड़कंप मच गई है।बदमाशों ने दो बार ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। जिसके बाद तीसरी कोशिश में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को फोन पर राशि निकाले जाने की सूचना मिल गई। 

जालसाजी का पता तब चला जब बुधवार दोपहर एसबीआई बैंक लखनऊ से महामंत्री चंपत राय के पास फोन आया कि चेक संख्या 740798 के माध्यम से 9 लाख 86 हजार का भुगतान का चेक बैंक में जमा किया गया है, क्या यह भुगतान किया जाना है।

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में भी सेंधमारी से साइबर क्राइम एक्सपर्ट की टीम को भी सजग किया गया है। किसी ने लखनऊ से श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते की फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपये की रकम निकाल ली है।

ट्रस्ट के खाते से दो बार में रकम लखनऊ के दो बैकों से निकाली गई है। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का चेक क्लोन कर लखनऊ के दो बैंकों से करीब 6 लाख रुपये की रकम निकाल ली गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का भारतीय स्टेट बैंक नए घाट अयोध्या में खाता संख्या 39200 235 062 के तहत अकाउंट खुला हुआ है।

इस मामले की जानकारी तब हुई, जब जालसाज ने तीसरी बार 9 लाख 86 हजार का चेक लखनऊ के ही बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में लगाया। उसके चेक लगाने के बाद जब वेरिफिकेशन के लिए फोन राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के पास आया, तो उन्होंने ऐसे किसी चेक को जारी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद जब बैंक खाते की जानकारी की गई तो खाते से पैसे निकाले जाने की जानकारी हुई।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com