अशाेेेक यादव, लखनऊ। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में आतंकियों ने शनिवार रात को सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर हमला किया। मोटर साइकिल पर सवार होकर आए तीन आतंकी पुलिस पर फायरिंग कर भाग गए थे।
हमले के बाद आतंकियों ने भागना चाहा, लेकिन इलाके में अतिरिक्त जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। जिसके बाद आतंकियों को घेर लिया गया। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया।
इस कार्रवाई में पुलिस का एक एएसआई बाबू राम की मौत हो गई। कश्मीर में आतंकवाद पर सुरक्षाबलों के तेज प्रहार जारी है। 24 घंटों के दौरान सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ को लेकर 11आतंकी मार गिराए हैं, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है।
पंथा चौक के पास पुलिस और सीआरपीएफ के नाके पर शनिवार देर रात आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें दोनों तरफ से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि 3 आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी है।
इससे पहले शनिवार को पुलवामा में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में सेना के एक जवान की भी मौत हो गई थी। वही शुक्रवार को शोपियां में अल बदर के चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। 36 घंटे में अब तक जम्मू कश्मीर में 10 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। जबकि सुरक्षाबलों के दो जवान भी शहीद हुए थे।
बता दें, रविवार सुबह तड़के सीआरपीएफ तथा पुलिस की सयुक्त टीम ने पंथाचौक इलाके में नाका लगाया हुआ था। नाके पर वाहनों की जांच की जा रही थी।
इस दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन हमलावर आए। उन्होंने आते ही जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। अतिरिक्त जवानों ने मौके पर आकर पोजीशन को संभाला। जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरु हो गई। इस तरफ से जवानों की तरफ से कार्रवाई की गई।
बता, दें कि घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। इस महीने पुलवामा में ही कई आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से काफी असलहा भी बरामद किया गया। सुरक्षाबल आतंक के नेटवर्क को ध्वस्त करने की ठान चुके हैं।